RaipurNews: वार्डवार मकानो, नल कनेक्षन सहित डाटा तैयार करें : राजेश मूणत
रायपुर । आज रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक राजेश मूणत ने नगर पालिक निगम रायपुर एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगर पालिक निगम रायपुर के 20 भिन्न वार्डो में केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं, विभिन्न विकास कार्यो की प्रगति की जानकारी लेकर उनकी योजनावार समीक्षा करते हुए आवष्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। रायपुर पश्चिम विधायक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की सभी लोककल्याणकारी योजनाओं के विकास कार्यो को लक्ष्य बनाकर गुणवत्ता के साथ समय सीमा में प्राथमिकता के आधार पर लोकहित की दृष्टि से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये। उन्होने अधिकारियों को नगर निगम रायपुर के वार्डो का वार्डवार नक्षा तैयार कर उसमें मकानों, दुकानों, नल कनेक्षन सहित सभी आवश्यक जानकारी से संबंधित डाटा अपडेट कर डालने एवं बनाना शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश जनहित की दृष्टि से दिये है।
रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने नगर निगम अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीओओ उज्जवल पोरवाल, नगर निगम के अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता बीआर अग्रवाल, पंकज कुमार पंचाइती, सभी जोन कमिष्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, सहायक अभियंताओं, उपअभियंताओं, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की उपस्थिति में रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आने वाले नगर निगम रायपुर के भिन्न 20 वार्डो में केन्द्र सरकार एवं छ.ग. शासन की विभिन्न योजनाओं के द्वारा जारी विकास कार्यो की प्रगति की जानकारी लेकर उनकी समीक्षा की एवं आवष्यक निर्देश दिये। रायपुर पश्चिम विधायक ने केन्द्र सरकार की स्वच्छ भारत मिषन , प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत मिशन योजना, नगर पालिक निगम क्षेत्र में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रस्तावित वेंडिंग जोन विकास योजना, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा करवाये जा रहे विकास व निर्माण कार्यो की प्रगति 15 वें वित्त आयोग के तहत स्वीकृत कार्यो की प्रगति विधायक निधि के विविध विकास कार्यो की प्रगति डीएनएफ मद के अंतर्गत किये जा रहे विकास कार्यो की प्रगति रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 49 के तहत नगर निगम के 20 भिन्न वार्डो में विकास कार्यो के संबंध में प्रगति की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिये।
रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने नगर निगम रायपुर एवं रायपुर स्मार्ट सिटी के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि केन्द्र सरकार एवं छ.ग. शासन के विभिन्न विकास कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय सीमा का ध्यान रखते हुए जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से पूर्ण करवाना सुनिष्चित करें। रायपुर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को स्मार्ट सिटी की विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के संदर्भ में शीघ्र योजनाओं का पावर पाइंट प्रेजेंटेशन देकर विस्तृत समीक्षा हेतु दिये जाने के निर्देश रायपुर पश्चिम विधायक ने दिये। रायपुर पश्चिम विधायक ने निगम अधिकारियों एवं जोन कमिश्नरों को निर्देशित किया कि चल रहे विकास कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करवाये। विस्तृत जानकारी के साथ योजनावार समीक्षा रायपुर पश्चिम विधानसभा के संदर्भ में अगले माह करने के निर्देश रायपुर पश्चिम विधायक ने दिये है।
Very well-written and funny! For more details, click here: EXPLORE NOW. Looking forward to everyone’s opinions!