नेपाल। नेपाल के ललितपुर के बालकुमारी में शुक्रवार को पुलिस के साथ झड़प में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई। ललितपुर पुलिस सर्कल के प्रवक्ता नवाज कार्की ने पुष्टि करते हुए कहा कि झड़प के दौरान एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारी आंसू गैस के गोले की चपेट में आ गया था। शुक्रवार दोपहर को नेपाल के बुनियादी ढांचे और परिवहन मंत्री प्रकाश ज्वाला के वाहन में आग लगाने के बाद प्रदर्शनकारियों का एक समूह नेपाल पुलिस से भिड़ गया। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया, जिसमें लाठी, आंसू गैस और गोलीबारी की गई।
उल्लेखनीय है कि रोजगार परमिट प्रणाली (ईपीएस) के मुद्दे पर प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए और फिर ललितपुर के बालकुमारी में मंत्री ज्वाला की गाड़ी में आग लगा दी। एक घंटे से अधिक समय तक चली झड़प के बाद नेपाल की राजधानी काठमांडू से सटे इलाके की स्थिति शांत हो गई।
I appreciate the humor in your analysis! For those interested, here’s more: FIND OUT MORE. What do you think?