रायपुर : प्रधानमंत्री मोदी 11 दिसंबर को विकसित भारत @ 2047 आइडियास पोर्टल का शुभारंभ करेंगे…
राजभवन में होगा कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण, विकसित भारत @ 2047 पर कार्यशाला होगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को विकसित भारत @ 2047 आइडियास ;प्कमंेद्ध पोर्टल का शुभारंभ करेंगे और वर्चुअल संबोधन देंगे।
इस कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण राजभवन में आयोजित किया गया है।
प्रधानमंत्री के संबोधन के पश्चात राजभवन में राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन की अध्यक्षता में एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी जिसमें राज्य के सभी शासकीय एवं निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण उपस्थित रहेंगे।
इस संबंध में आज नीति आयोग नई दिल्ली द्वारा वीडियो कॉफ्रेंसिंग आयोजित कर कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में राज्यपाल के सचिव अमृत खलखो, उप सचिव दीपक अग्रवाल उपस्थित थे। 11 दिसंबर को होने वाली कार्यशाला में विकसित भारत, सशक्त भारतीय, सम्पन्न और टिकाऊ अर्थव्यवस्था, सुशासन एवं सुरक्षा, विश्व में भारत आदि विषयों पर चर्चा की जायेगी।
I thoroughly enjoyed this piece! The insights provided were not only enlightening but also thought-provoking. Im eager to hear what others think about this. Click on my nickname if youd like to continue this discussion or explore related topics together!