
रायपुर। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने केंद्र सरकार से वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड गठित करने की मांग की ताकि इस बोर्ड के गठन होने जाने से देश व प्रदेश में मठ मंदिरों के जमीन पर कब्जे और फिर बंदरबाट पर रोक लग सकेगी और कहीं पर भी कब्जा नहीं हो पाएगा।
डॉ. सलीम राज इस बोर्ड के गठन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जल्द ही पत्र लिखने वाले है। दूसरी ओर संसद से वक्फ बिल पारित होने जाने पर कहा कि जल्द ही भूमाफिया से वक्फ की जमीनें खाली कराई जाएंगी।