पूल के पानी का मजा लेती दिखीं शमा सिकंदर
नईदिल्ली। बॉलीवुड फिल्म स्टार शमा सिकंदर इन दिनों वेकेशन पर हैं। अदाकारा फिलहाल फ्रांस में छुट्टियां मनाने पहुंची हैं। जिसकी झलक अदाकारा शमा सिकंदर ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करके दी हैं। अब हाल ही में अदाकारा शमा सिकंदर ने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम फोटोज शेयर कर फैंस को चौंका दिया है। सामने आई तस्वीरों में अदाकारा शमा सिकंदर कड़ाके की ठंड में पूल के पानी का मजा लेती दिखीं। इन तस्वीरों को देख फैंस भी बुरी तरह से चौंक गए हैं। अदाकारा शमा सिकंदर सामने आईं इन लेटेस्ट तस्वीरों में पूल के पानी में उतरकर पानी के मजे लेती दिखीं। ये तस्वीरें देख अदाकारा के फैंस को भी झटका लगा। अदाकारा शमा सिकंदर की इन तस्वीरों को देख उनके फैंस ने जमकर कमेंट्स करने शुरू कर दिए। अदाकारा की फोटोज देख लोग बोले- ठंड नहीं लग रही क्या? लेकिन बता दें कि दरअसल, यहां शमा सिकंदर ठंडे नहीं गर्म पानी के पूल में उतरी थीं। अदाकारा की ये फोटोज इंस्टाग्राम पर आते ही छा गईं। अदाकारा शमा सिकंदर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा गईं। शमा सिंकदर ने ये तस्वीरें शेयर कर बताया कि वो जिस पूल में नहा रही हैं वो हॉट वाटर है। अदाकारा शमा सिकंदर इन तस्वीरों में गर्म पानी में नहाकर सन्न हो गईं।
Fantastic perspective! The points you made are thought-provoking. For more information, I found this resource useful: FIND OUT MORE. What do others think about this?