
विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ती डिमरी स्टारर फिल्म बैड न्यूज का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में आपको रोमांटिक-कॉमेडी के साथ लव ट्राएंगल का चटकारा देखने को मिलने वाला है। बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। वहीं अब हाल ही में फिल्म का नया गाना ‘तौबा तौबा’ रिलीज हुआ है, जिसने आते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इस गाने में तृप्ती डिमरी का हुस्न देख आप भी यकीनन ‘तौबा तौबा’ करने लग जाएंगे।
तौबा तौबा गाने ने मचाया धमाल
तौबा तौबा गाने में जहां एक तरफ विक्की कौशल अपने डांस मूव्स से धमाल मचा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ तृप्ती डिमरी अपनी अदाओं से कहर बरपाती हुई नजर आ रही हैं। इस गाने में तृप्ती डिमरी का हाॅट अंदाज देखते ही बन रहा है। इस गाने को रिलीज हुए अभी महज कुछ घंटे ही हुए है और इसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फैंस इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि ‘तौबा तौबा’ गाने के बोल करण ने लिखे हैं, वहीं गाने का संगीत भी उन्होंने ही तैयार किया है।