खेल

Virat Kohli ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

नई दिल्ली। विराट कोहली ने 2023 में अपना रिकॉर्ड तोडऩे का सिलसिला जारी रखा है। सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान सचिन तेंदुलकर के एक और रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। सुपरस्पोर्ट पार्क में पहले टेस्ट के तीसरे दिन कोहली दक्षिण अफ्रीका में भारत के लिए सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। पहली पारी में 38 रन पर आउट होने वाले विराट कोहली दूसरी पारी में बढिय़ा लय में दिखे। रोहित, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के जल्दी विकेट गिरने के बाद विराट कोहली ने संभलकर खेलते हुए अपने अनुभव का उपयोग किया। कोहली ने 76 रन की पारी खेली। वहीं, गिल ने 26 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका।
विराट कोहली अपना शतक बनाने से चूक गए। इसके बावजूद दूसरी पारी के दौरान कोहली ने भारत के लिए सभी प्रारूपों में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 1724 रनों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। वह पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका में भारत के लिए सर्वाधिक रन 
विराट कोहली – 29 मैचों में 1750 रन – 5 शतक
सचिन तेंदुलकर – 38 मैचों में 1724 रन – 6 शतक
राहुल द्रविड़ – 22 मैचों में 1136 रन – 1 शतक
सौरव गांगुली – 17 मैचों में 897 रन – 1 शतक
एमएस धोनी – 32 मैचों में 872 रन – 0 शतक

Related Articles

One Comment

  1. Very well written! The points discussed are highly relevant. For further exploration, check out: LEARN MORE. Keen to hear everyone’s opinions!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker