
जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ पत्नी ने अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी महिला दुर्गा बड़ाइक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घटना 7 सितंबर की रात करीब 9 बजे मंझली तालाब चाम्पा क्षेत्र में हुई।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि चरित्र शंका को लेकर लगातार होने वाली मारपीट से परेशान होकर पत्नी ने यह गंभीर कदम उठाया।
प्रार्थी संजय थवाईत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि 7 सितंबर की शाम लगभग 6 से 7 बजे के बीच उनका जीजा सोमराज बड़ाइक शराब पीकर घर आया और पत्नी दुर्गा बड़ाइक पर चरित्र शंका को लेकर गाली-गलौज और मारपीट करने लगा। परिवार ने बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराया।
लेकिन रात करीब 9 बजे दुर्गा बड़ाइक ने अपने भाई को फोन कर बताया कि पति फिर से मारपीट कर रहा है और वह परेशान हो चुकी है।
घटना की सूचना मिलने पर संजय थवाईत मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि सोमराज बड़ाइक कमरे के अंदर बिस्तर पर अचेत पड़ा है। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल में शव की जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि महिला ने अपने दोनों हाथों और तकिया से पति का गला दबाकर उसकी हत्या की।