
रायपुर। भारत की अखंडता और राष्ट्रीय एकता के शिल्पी ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर ने इतिहास रच दिया।
शुक्रवार को आयोजित ‘सरदार @150 यूनिटी मार्च पदयात्रा’ छत्तीसगढ़ की अब तक की सबसे बड़ी और सबसे लंबी पदयात्राओं में शामिल रही। लगभग 8 किलोमीटर लंबी इस विराट यात्रा का नेतृत्व सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने किया। यात्रा में जनसैलाब इस कदर उमड़ा कि सड़कों पर एकता, उत्साह और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।
मार्च का शुभारंभ दानी स्कूल से हुआ, जहां सरदार पटेल के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इसके बाद सांसद अग्रवाल, मंत्री टंक राम वर्मा, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत, विधायक सुनील सोनी, महापौर मीनल चौबे, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, पद्मश्री सम्मानित अतिथियों, स्कूली छात्रों, एनसीसी-एनएसएस कैडेट्स, पूर्व सैनिकों और हजारों नागरिकों ने पदयात्रा में सहभागिता की।
मार्च में 10 हजार से अधिक नागरिकों की भागीदारी बताई गई, जिसकी लंबाई डेढ़ किलोमीटर से भी अधिक दिखाई दी।
यात्रा दानी स्कूल से होते हुए कालीबाड़ी चौक, कोतवाली चौक, सदर बाजार, आजाद चौक, तात्यापारा चौक, रामसागर पारा, गुरु नानक चौक, स्टेशन चौक, फाफाडीह चौक होते हुए सरदार पटेल चौक तक पहुंची। मार्ग में विभिन्न समाजों, व्यापारिक संगठनों और स्कूलों ने ढोल-ताशों, पुष्पवर्षा और देशभक्ति गीतों के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया।
छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स, सराफा संघ, ब्राह्मण समाज, मुस्लिम समाज, अग्रवाल समाज, सिख समाज, पाटीदार समाज, मिल मशीनरी एसोसिएशन समेत कई संगठनों ने स्वागत मंच लगाए। हजारों बच्चों ने ट्राई-कलर झंडे लहराते हुए सरदार पटेल के एकता संदेश को आगे बढ़ाया।
यूनिटी मार्च के दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रतिभागियों को अनुशासन में चलने की अपील भी की ताकि किसी आमजन को असुविधा न पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह यात्रा “एकता का संकल्प, स्वदेशी का संदेश और नशामुक्त भारत का प्रण” लेकर निकली है। उन्होंने उपस्थित नागरिकों और युवाओं को स्वदेशी अपनाने और समाज में नशा मुक्त अभियान चलाने की शपथ दिलाई।
मार्च का मुख्य उद्देश्य सरदार पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना और देश की अखंडता को मजबूत बनाने का संदेश देना रहा।
मार्च के समापन पर सरदार पटेल चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद आयोजित जनसभा में सांसद अग्रवाल ने पटेल के ऐतिहासिक योगदान को याद करते हुए कहा “हैदराबाद, जूनागढ़ और भोपाल जैसी रियासतों को भारत में मिलाने का श्रेय सरदार पटेल की अदम्य इच्छाशक्ति को जाता है। आज हम अखंड भारत में सांस ले रहे हैं, इसका श्रेय उन्हीं को है।”
उन्होंने आगे कहा “यह सरदार पटेल का भारत है और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत किसी भी देशविरोधी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगा। जो लोग आतंकवादियों को संरक्षण देते हैं, उन्हें कानून किसी कीमत पर नहीं छोड़ेगा।” अपने भाषण में उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की भारी जीत पर भी बधाई दी। उन्होंने कहा “बिहार में भाजपा की सुनामी चली है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता के अटूट विश्वास और सुशासन की विजय है।”
यह आयोजन जिला प्रशासन, नगर निगम, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, भाजपा रायपुर शहर-ग्रामीण और ‘माई भारत’ के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी भारती सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। रायपुर की धरती पर निकला यह यूनिटी मार्च न केवल सरदार पटेल की जयंती पर एक शानदार आयोजन साबित हुआ, बल्कि राजधानी में राष्ट्रभक्ति, एकता और सामाजिक समरसता का अद्भुत उदाहरण बनकर दर्ज हो गया।



