
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को टेस्ला के CEO एलन मस्क के साथ हुई अपनी बातचीत की जानकारी साझा की। पीएम ने बताया कि वाशिंगटन डी.सी. में इस साल हुई उनकी पिछली मुलाकात के कुछ खास मुद्दों पर भी बात हुई।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने पोस्ट में भारत और अमेरिका के बीच टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में सहयोग की बहुत संभावना बताई।
पीएम मोदी ने लिखा, ‘ एलन मस्क से बात हुई और कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें वाशिंगटन डीसी में इस साल हुई हमारी मुलाकात के दौरान शामिल विषय भी शामिल थे।
उन्होंने आगे कहा, “हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की।’ इसका मतलब है कि भारत और अमेरिका मिलकर टेक्नोलॉजी को और बेहतर बनाने के लिए काम कर सकते हैं।