देश
पीएम मोदी रामलला की नगरी अयोध्या धाम पहुंचे, रोड शो शुरू
उत्तरप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंच गए हैं। पीएम मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग-27 से धर्म पथ और राम पथ पर रोड शो कर रहे हैं। पीएम मोदी एयरपोर्ट के गेट नंबर 3 से हाईवे पर निकले। हाईवे के किनारे पीएम मोदी का जबरदस्त स्वागत हो रहा है। लोग पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा कर रहे हैं। कार से बाहर होकर हाथ हिलाकर पीएम मोदी लोगों का अभिवादन कर रहे हैं।प्रधानमंत्री का अयोध्याधाम में तीन घंटे रुकने का कार्यक्रम है।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी का हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी समेत अन्य लोगों ने स्वागत किया।
Fantastic insights! Your perspective is very refreshing. For more details on this topic, visit: EXPLORE FURTHER. What do others think?