
रायपुर। लोकेश साहू ने बताया कि उनके घर में गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापना का यह 15वां वर्ष है। उनका कहना है कि गणपति जी के आगमन से घर में सुख-समृद्धि और आनंद का विशेष वातावरण बन जाता है।
विघ्नहर्ता गणेश जी की आराधना से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
लोकेश साहू आदर्श नगर मोवा रायपुर ने हर वर्ष गणेश चतुर्थी से 15 दिन पहले अपने हाथों से गणपति जी के आसन को सजाना शुरू कर देते हैं।
उनका मानना है कि यह सजावट उनके लिए सिर्फ सजावट नहीं बल्कि भक्ति का रूप है। गणेश जी की स्थापना से उन्हें निरंतर आध्यात्मिक और व्यक्तिगत लाभ प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने कहा कि बप्पा के दर्शन और आराधना से हर कठिनाई दूर होती है और घर के सदस्यों के बीच प्रेम और सौहार्द बना रहता है।