
बसना। थाना बसना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी भागीरथी उर्फ मिथुन कोसरिया (35 वर्ष), निवासी सावित्रिपुर थाना सांकरा को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 20 सितंबर 2025 को मुखबिर सूचना पर पुलिस ने ग्राम खेमड़ा, जगदीशपुर रोड पर घेराबंदी कर आरोपी को स्कूटी क्रमांक CG04OK2036 के साथ पकड़ा। तलाशी लेने पर स्कूटी में रखे बैगों और डिक्की से कुल 50 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब (कीमत लगभग 10,000) बरामद की गई। साथ ही परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी (कीमत करीब रूपये 50,000) भी जब्त की गई।
पुलिस ने आरोपी से शराब परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगे, लेकिन वह कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। मौके पर ही शराब को सीलबंद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है और इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।