अपराध / हादसाछत्तीसगढ़
Trending

कांकेर मुठभेड़ अपडेट: दो बड़े इनामी कमांडर समेत 3 नक्सली मारे गए

कांकेर । छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। कांकेर और धमतरी जिले की सीमा से लगे इलाके में रविवार सुबह जवानों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया। मारे गए नक्सलियों में सीतानदी एरिया कमेटी का कमांडर और नगरी एरिया कमेटी का डिप्टी कमांडर भी शामिल है।

इनामी नक्सली मारे गए
जवानों ने घटनास्थल से एक महिला और दो पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। इनमें:
श्रवण – सीतानदी एरिया कमेटी का कमांडर, 8 लाख का इनामी

राजेश – नगरी एरिया कमेटी का डिप्टी कमांडर, 5 लाख का इनामी
बसंती – महिला नक्सली, 1 लाख का इनामी

हथियार भी बरामद
जवानों ने मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। इनमें एक एसएलआर, एक थ्री-नॉट-थ्री राइफल और एक 12 बोर की बंदूक शामिल है।

एसपी ने की पुष्टि
कांकेर एसपी आई. कल्याण एलिसेला ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जवान आज सुबह छिंदखड़क पहाड़ी-जंगल इलाके में सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

Related Articles

Back to top button