
बेमेतरा। जिले के ओड़िया गांव स्थित एक पाइप फैक्ट्री में रविवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में पिछले 10 वर्षों से कृषि से संबंधित पाइप और अन्य वस्तुओं का निर्माण किया जा रहा था।
आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया। घटना में करीब 1 से 1.5 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा खंडडसरा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत हुआ। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, हालांकि शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली और फैक्ट्री के अन्य हिस्सों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की सूचना मिलते ही बेमेतरा और कवर्धा से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। फैक्ट्री मालिक के अनुसार, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन रॉ मटेरियल और मशीनें पूरी तरह जलकर नष्ट हो गईं। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।



