हसदेव नदी में पिकनिक मनाने गए पांच दोस्त डूबे, एक का मिला शव, दो अब भी लापता

जांजगीर-चांपा। जिले के पंतोरा चौकी क्षेत्र के देवरी गांव के पास शनिवार को हसदेव नदी में नहाने गए पांच दोस्त तेज बहाव में बह गए। इनमें से दो को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि एक युवक अंकुर कुशवाहा का शव रविवार सुबह कुदरी बैराज से लगभग 15 से 17 किलोमीटर दूर मिला है। वहीं दो लोग — स्वर्णरेखा और आशीष भोई — अब भी लापता हैं।
जानकारी के अनुसार, ये सभी दोस्त पिकनिक मनाने के लिए हसदेव नदी के किनारे पहुंचे थे। नहाते समय अचानक पानी का बहाव तेज होने से सभी बह गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और सूचना पर पुलिस व DDRF टीम मौके पर पहुंची। शाम को अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू अभियान रोकना पड़ा, जिसे रविवार सुबह फिर से शुरू किया गया।
ASP उमेश कश्यप ने बताया कि SDRF की टीम बिलासपुर से बुलाई गई है, जो ड्रोन कैमरे और गोताखोरों की मदद से लापता युवकों की तलाश कर रही है। फिलहाल कुदरी बैराज के पास सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि नदी का जलस्तर बीते दो दिनों की बारिश से काफी बढ़ गया है, जिससे रेस्क्यू में कठिनाई आ रही है।
मृतक अंकुर कुशवाहा, स्वर्णरेखा, आशीष भोई और मोनिका सिन्हा बिलासपुर में PSC की कोचिंग करते थे, जबकि उनके साथ मौजूद लक्ष्मी शंकर जांजगीर-चांपा जिले के अर्जुनी गांव का निवासी है और रेस्टोरेंट संचालित करता है। स्वर्णरेखा की कार से सभी शनिवार दोपहर पिकनिक के लिए निकले थे। प्रशासन ने नदी किनारे गांवों के सरपंचों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।



