छत्तीसगढ़
Trending

विधायक सुनील सोनी के ज्वेलरी शॉप में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शुभ खरीददारी की

रायपुर । विधायक सुनील सोनी के ज्वेलरी शॉप में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शुभ खरीददारी की। सांसद ने X पोस्ट में लिखा, धनतेरस के पावन अवसर पर परिवार के साथ पारंपरिक रस्म निभाते हुए विधायक सुनील सोनी के प्रतिष्ठान से शुभ खरीददारी की।
राजधानी समेत राज्यभर के बाजारों में इस बार जीएसटी दरों के कम होने का खासा असर दिखाई दे रहा है। शनिवार को दोपहर 12 बजे के बाद से देर रात तक लोग खरीदारी करते रहे। गोलबाजार, मालवीय रोड, सदरबाजार, एमजी रोड, पंडरी, कटोरातालाब, लाखेनगर, पुरानी बस्ती समेत शहर के लगभग सभी बाजारों में लोग खरीदारी के लिए पहुंचते रहे। इस वजह से शाम 5 बजे के बाद कई जगहों पर जाम भी लगता रहा। लोगों की भीड़ देर रात बाजारों में आती-जाती रही।

राज्य के सबसे बड़ी व्यापारिक संस्था छत्तीसगढ़ चैंबर और कैट का दावा है कि इस बार बाजार में धनतेरस पर 2000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है। सबसे ज्यादा ऑटोमोबाइल, सराफा और इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट में बिक्री हुई है। क्योंकि जीएसटी की दरें कम होने की वजह से तीनों सेक्टरों में कीमत भी बहुत ज्यादा कम हुई है।

Related Articles

Back to top button