
बसना। थाना बसना में पदस्थ उप निरीक्षक ने बताया कि प्रार्थिया चांदनी नायक पति देवानंद नायक निवासी ग्राम जेवरा, थाना मुलमुला, जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.) ने अपने पति और ससुरालजनों पर दहेज प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन प्रस्तुत किया है।
प्रार्थिया ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी 10 मई 2022 को ग्राम बिछिया निवासी देवानंद नायक से सामाजिक रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी के बाद से ही पति, सास-ससुर, जेठ-जेठानी लगातार दहेज में रूपये 10 लाख व मोटरसाइकिल की मांग करते रहे। आरोप है कि दहेज न लाने पर उसके साथ गाली-गलौज, मारपीट की गई और मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
प्रार्थिया ने बताया कि उसकी सास भगवती नायक उसे बार-बार मायके से रुपये लाने के लिए दबाव बनाती थी और धमकी देती थी कि “पैसा लाओ वरना यहां तुम्हारा कोई नहीं है।” पति देवानंद नायक, ससुर बोधन नायक**, जेठ दशरथ नायक और जेठानी अनिता नायक पर भी मारपीट व गाली-गलौज का आरोप लगाया गया है।
पीड़िता के अनुसार, वह 17 अगस्त 2025 से मायके ग्राम जेवरा में अपनी मां के साथ रह रही है। घटना की जानकारी उसने अपनी मां, बहन और रिश्तेदारों को दी है।
थाना मुलमुला, जिला जांजगीर-चांपा में **बिना नंबरी अपराध क्रमांक 5002/2025 धारा 85, 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध कायम किया गया है। प्रकरण की असल नंबरी एफआईआर सीसीटीएनएस सिस्टम में दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता के आवेदन और तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है तथा आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।