
बसना। थाना बसना पुलिस ने शनिवार की रात पिरदा चौक, ग्राम बोईरडीह में अवैध शराब बिक्री करते एक युवक को गिरफ्तार किया।
मुखबीर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी उमेश पारेश्वर (21 वर्ष), निवासी चेरगाडोढा को पकड़ा।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक सफेद थैले में रखी 5 लीटर क्षमता की जरीकन से 4 लीटर हाथ भट्ठी देशी महुआ शराब, जिसकी कीमत करीब 800 रुपये आंकी गई है, जब्त की।
आरोपी शराब बिक्री का कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका।
प्रकरण में आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है। जांच प्रआर ललित पटेल द्वारा की जा रही है।