
नई दिल्ली। देशभर में आज ( सोमवार, 22 सितंबर 2025) से नया गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) 2.0 स्ट्रक्चर लागू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इसकी घोषणा की थी। इस जीएसटी रिफार्म में अब सिर्फ दो स्लैब (5% और 18%) ही होंगे। हालांकि, कुछ लग्जरी और ‘सिन’ गुड्स पर 40% टैक्स देना होगा।
जीएसटी रिफॉर्म का सबसे बड़ा फायदा ऑटो सेक्टर को मिला है। कार, बाइक्स समेत अन्य वाहनों की कीमतों में भारी कटौती की गई है। हालांकि, मोबाइल और लैपटॉप जैसी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं अब भी पुराने दामों पर ही बिकेंगी। सरकार ने इनमें जीएसटी दरें नहीं घटाई हैं।
कार और बाइक पर भारी कटौती
GST 2.0 के बाद कार की कीमतों में 10 से 15 प्रतिशत तक की कटौती की गई है। मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, हुंडई, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज और यामाहा जैसी प्रमुख कंपनियों ने अपने कई मॉडल्स की कीमतें घटा दी हैं।
मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमत में ₹1.29 लाख तक की कटौती की है। वहीं, महिंद्रा ने XUV3XO पर ₹1.56 लाख की कटौती की है। अतिरिक्त छूट को मिलाकर कंपनी कुल ₹2.56 लाख तक के बचत का दावा कर रही है।
टाटा मोटर्स की Nexon SUV पर ₹1.55 लाख की कटौती हुई है। कुल मिलाकर ग्राहक ₹2 लाख तक की बचत कर सकते हैं। हुंडई ने Creta की कीमत में ₹38,000 और टक्सन में ₹2.40 लाख तक की कटौती की है।
टोयोटा, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी कंपनियों ने भी अपने प्रीमियम मॉडल्स पर ₹3.5 लाख से ₹13 लाख तक की छूट ग्राहकों को दे रही हैं।
बाइक्स और स्कूटर्स भी सस्ते
GST स्लैब में बदलाव का असर दोपहिया वाहनों पर भी पड़ा है। अब 350cc से कम इंजन वाली बाइक्स पर 18% GST ही लगेगा (पहले 28%)। इससे मिड-सेगमेंट और कम्यूटर बाइक्स की कीमतें गिर गई हैं।
हीरो मोटोकॉर्प की HF Deluxe की कीमत अब ₹54,933 हो गई है, जो पहले ₹60,738 थी।
बजाज की Pulsar 125 पर ₹8,000 तक की छूट मिल रही है।
यामाहा ने R15 बाइक पर ₹15,761 और Ray ZR स्कूटर पर ₹7,759 की कटौती की है।
टीवीएस, सुजुकी जैसी कंपनियों ने भी अपने लोकप्रिय मॉडल्स के दाम घटाए हैं।
मोबाइल-लैपटॉप की कीमतें क्यों नहीं घटीं?
इस GST रिफॉर्म में मोबाइल फोन, लैपटॉप और टैबलेट जैसी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की टैक्स दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जानकारों के अनुसार, सरकार ने इन प्रोडक्ट्स पर टैक्स स्थिर रखकर इंडस्ट्री में स्थिरता बनाए रखने और कंपनियों की प्रोडक्शन कॉस्ट को प्रभावित होने से बचाने का फैसला लिया है।
ग्राहकों को कितना होगा फायदा?
बाइक खरीदने पर पहले ₹70,000 से 75,000 का तक खर्च आता था, लेकिन नई जीएसटी दरें लागू होने के बाद बेस मॉडल ₹55,000 से शुरू हो गया है। छोटी हैचबैक कारें भी ₹3.5 लाख की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं। मिड-सेगमेंट SUV पर ₹80,000 से ₹2 लाख तक की बचत हो रही है।
कंपनियों के लिए वरदान बना GST 2.0
अभी तक ऑटो कंपनियों पर बिक्री गिरने और स्टॉक फंसने का दबाव था। GST 2.0 की टैक्स छूट से उन्हें नई ऊर्जा मिली है। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि यह रिफॉर्म ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए “ऑक्सीजन” साबित होगा और त्योहारी सीजन में बिक्री में भारी उछाल आ सकता है।
अर्थव्यवस्था पर GST का असर
GST 2.0 देश की कर प्रणाली में एक बड़ा बदलाव है, जिसका सीधा फायदा आम जनता को मिल रहा है। जहां एक ओर गाड़ियों और दोपहिया वाहनों की कीमतों में राहत मिली है, वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को फिलहाल राहत नहीं दी गई है। आने वाले दिनों में इस रिफॉर्म का असर मार्केट और अर्थव्यवस्था पर गहराई से दिखेगा।