जयपुर। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को “मन की बात” कार्यक्रम के 108वें एपिसोड में देश को संबोधित किया। मुख्यमंत्री निवास (ओटीएस) पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधन को सुना। श्री शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम सदैव ही प्रेरक व सकारात्मकता को बढ़ावा देने वाला होता है ।
इस अवसर पर सांसद भागीरथ चौधरी, मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, मदन दिलावर, ओटाराम देवासी, मंजू बाघमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार ने भी संबोधन सुना। श्री मोदी ने कार्यक्रम में मुख्य रूप से फिट इंडिया अभियान पर संबोधित किया।