छत्तीसगढ़
Trending

पार्श्वनाथ जिनालय में भक्ति का महाकुंभ, देशभर से पहुंचे श्रद्धालु

रायपुर । टैगोरनगर स्थित अलौकिक पार्श्व-पद्मावती जिनालय में ‘अलौकिक पार्श्वनाथ जिन प्रासादे भव्य पंचाह्निका महामहोत्सव’ आयोजित किया जा रहा है।

6 नवंबर से शुरू हुआ यह महोत्सव 11 नवंबर तक चलेगा। युगदिवाकर खरतरगच्छाधिपति जिनमणिप्रभसूरीश्वर की आज्ञा में यह महोत्सव उपाध्याय प्रवर महेंद्र सागर और उपाध्याय मनीष सागर आदि ठाणा की पावन निश्रा में आयोजित हो रहा है।

छह दिवसीय इस आध्यात्मिक महोत्सव में नंद्यावर्त पूजन, कल्याणक विधान, वरघोड़ा, दीक्षा कल्याणक और भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव जैसे कई दिव्य कार्यक्रम हो रहे हैं।

श्रद्धालुओं के लिए यह अवसर आस्था, अध्यात्म और आत्मजागरण का अद्वितीय पर्व बन रहा है। इसमें रायपुर सहित देश के विभिन्न नगरों से भक्तजन बड़ी संख्या में पार्श्वनाथ भगवान के अलौकिक दर्शन करने और पंचकल्याणक के इस ऐतिहासिक आयोजन में सहभागी बनने के लिए पहुंचे हैं।

Related Articles

Back to top button