अपराध / हादसाछत्तीसगढ़
Trending

गणेश झांकी से पहले रायपुर में चाकूबाजी

रायपुर। रायपुर के रवि भवन के सामने एक गंभीर घटना सामने आई है, जिसमें ठेला व्यवसायी बृजमोहन चुरन और उनके पिता अजय कछवहा पर हमला किया गया।

ये पूरा मामला गोलबाज़ार थाना इलाके का है जहां घटना 7 सितंबर 2025 की रात करीब 10:30 बजे हुई। पुलिस को थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, फुल चौक की ओर जा रहे ई-रिक्शा में बैठे 3-4 लड़के अचानक बृजमोहन के ठेले के सामने रुक गए और गाली-गलौज करने लगे।

बृजमोहन ने बताया कि उनके पिता अजय कछवहा ने लड़कों को रोकने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद लड़कों ने उनसे हाथापाई शुरू कर दी। आरोपियों ने पिता को जान से मारने की धमकी दी और उनकी मां और बहन के लिए अश्लील शब्दों का प्रयोग किया।

लड़कों ने अपने पास चाकू से अजय कछवहा के पेट के बाएं हिस्से पर हमला किया, जिससे उन्हें गंभीर चोट लगी और खून निकलने लगा। मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।


घटना के तुरंत बाद बृजमोहन ने अपने पिता को इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उनकी गंभीर चोटों का इलाज शुरू किया।

घटना के बाद बृजमोहन थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बृजमोहन ने बताया कि घटना के गवाह बाबा और अस्फाक रजा हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि आरोपी अज्ञात हैं और उनकी पहचान के लिए आसपास के CCTV फुटेज और इलाके में पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button