
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार जिले में स्मृति पुस्तकालय योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत गिरिजाशंकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रायपुरा की व्याख्याता (रसायन) श्रीमती प्रेरणा तिवारी एवं उनकी सुपुत्री श्रीदा तिवारी ने जेआरएफ व नेट सहित अन्य पुस्तकें दान की। इस पुनीत कार्य के लिए कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने पुस्तकें ग्रहण कर दानदाता को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
श्रीमती प्रेरणा ने कहा की बच्चों को पढ़ने के लिए पुस्तक नहीं मिल पाता ऐसे बच्चों के लिए जिला प्रशासन की अनोखी पहल है। मैं स्वयं व्याख्याता हूं तो मुझे पता बच्चें कितनी कड़ी मेहनत के बाद एक अच्छे स्थान पर पहुंचते हैं।
जिले में 15 जुलाई से प्रारंभ इस योजना के तहत दानदाताओं द्वारा 3600 से अधिक पुस्तकें दान में दी जा चुकी है। ये पुस्तकें जरूरतमंदों के भविष्य निर्माण में लाभकारी साबित होगी।
जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे आगे आकर पुस्तकें और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट दान करें और ज्ञान के इस अभियान में सहभागी बनें।
दान करने के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता प्रभात सक्सेना, रोजगार अधिकारी केदार पटेल से मोबाइल नंबर 9406049000 पर संपर्क किया जा सकता है।
इस अवसर पर एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह, निगम आयुक्त विश्वदीप, जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।