छत्तीसगढ़
Trending

महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय पत्रकारिता विभाग में छात्र परिषद का गठन, तुषार शर्मा बने सचिव

रायपुर। महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में आज छात्र परिषद का चुनाव उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

प्रत्यक्ष प्रणाली से हुए इस चुनाव की निगरानी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ललित मोहन वर्मा, विभागाध्यक्ष राम प्रसाद दुबे एवं विभाग की शिक्षिकाएं श्रीमती गीता शर्मा और दीपा मेश्राम ने की।

उपाध्यक्ष पद पर तेजेश्वरी साहू, सचिव पद पर तुषार शर्मा और सह सचिव पद पर सुबीर सरकार निर्वाचित हुए।

मतदान में विभाग के 20 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और अपने प्रतिनिधियों का चयन किया।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को विभाग की ओर से शुभकामनाएं दी गईं। विभाग के शिक्षकों ने विश्वास जताया कि नई परिषद न केवल पत्रकारिता विभाग की शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को गति देगी, बल्कि छात्रों की रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता को भी प्रोत्साहन देगी।

यह चुनाव छात्रों के बीच लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझने और नेतृत्व गुणों को विकसित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ।

Related Articles

Back to top button