
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक बड़ा रेल हादसा सामने आया है। यहां के गतोंरा स्टेशन के पास सवारी से भरी मेमू ट्रेन मालगाड़ी से जा भिड़ी। इस दौरान मेमू ट्रेन की बोगी मालगाड़ी पर जा चढ़ी। वहीं घटना के बाद चीख पुकार मच गई। हादसे में दर्जनभर लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है। यह ट्रेन कोरबा से 1:30 बजे रवाना हुई थी। घटना जयरामनगर स्टेशन के बीच की है।
मिली जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि, ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम को भारी नुकसान हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि, मरम्मत कार्य में कई घंटे लग सकते हैं, जिसके कारण ट्रेनों का परिचालन देर रात तक प्रभावित रह सकता है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।
हेल्पलाइन नंबर जारी
रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रारंभिक जांच में सिग्नल फेल या मानवीय त्रुटि को संभावित कारण माना जा रहा है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें और अफवाहों से दूर रहें।
राहत और बचाओ कार्य जारी
रेस्क्यू और मेडिकल यूनिट्स को तुरंत भेजा गया है। अब तक कई यात्रियों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अधिकारी अभी पुष्टि करने से बच रहे हैं। आसपास के अस्पतालों को सतर्क कर दिया गया है। हादसे के चलते बिलासपुर- कटनी रेलखंड पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। कई ट्रेनों को रद्द या वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट कर दिया गया है। रेलवे की तकनीकी टीम ट्रैक को क्लियर करने और परिचालन बहाल करने की कोशिशों में जुटी है।



