अपराध / हादसाछत्तीसगढ़
Trending

रायपुर में फिर पकड़ाया माओवादी, सोने के बिस्किट और नगदी बरामद

रायपुर। राजधानी रायपुर में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने भाठागांव इलाके से माओवादी रामा किचाम को गिरफ्तार किया है।

आरोपी के पास से सोने के बिस्किट और नगदी रकम बरामद की गई है। गिरफ्तार माओवादी को एनआईए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

तीन दिन पहले भी हुई थी गिरफ्तारी
गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही रायपुर से माओवादी दंपती गिरफ्तार किए गए थे। वे फर्जी आधार कार्ड बनाकर किराए के मकान में छिपकर रह रहे थे। पुलिस ने उनके पास से डेढ़ लाख रुपये नकद और 10 ग्राम सोने का बिस्किट भी बरामद किया था।

लगातार जारी है पूछताछ
सुरक्षा एजेंसियां अब गिरफ्तार माओवादी रामा किचाम और हाल में पकड़े गए दंपती से पूछताछ कर रही हैं। आशंका है कि राजधानी में माओवादियों का अंडरग्राउंड नेटवर्क सक्रिय हो सकता है।

Related Articles

Back to top button