छत्तीसगढ़
Trending

ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में सेन समाज की नई पहल: विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने किया भूमिपूजन

सिरपुर । ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी सिरपुर में आज सेन समाज द्वारा आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम बड़े ही उत्साह और पारंपरिक श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण आयोजन में बसना विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने मुख्य रूप से शिरकत की।

विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने सर्वप्रथम कार्यक्रम में शामिल होकर विधिवत पूजा अर्चना की और समाज के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया। यह पहल सेन समाज के सामुदायिक उत्थान और संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक बड़ा कदम है।

भूमिपूजन के पश्चात, विधायक डॉ. अग्रवाल ने सिरपुर में विराजमान भगवान हनुमान लला के दरबार में हाजिरी लगाई। उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर आरती की और क्षेत्रवासियों के साथ-साथ प्रदेशवासियों की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की।

सामुदायिक भवन निर्माण के इस शुभ अवसर पर उपस्थित समाजबंधुओं और क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा कि किसी भी समाज की नींव उसकी एकजुटता और सामूहिक भावना में निहित होती है। यह भवन मात्र एक ढांचा नहीं, बल्कि सेन समाज की एकजुटता का प्रतीक बनेगा और आने वाली पीढ़ियों को संस्कार और सहयोग का संदेश देगा।

मैं सेन समाज को इस नेक पहल के लिए बधाई देता हूँ और यह विश्वास दिलाता हूँ कि विकास के इस पथ पर मैं हमेशा आपके साथ खड़ा हूँ।

समाज और क्षेत्र के विकास के लिए जो भी आवश्यकता होगी, मेरी ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। मेरा लक्ष्य है कि बसना विधानसभा क्षेत्र हर क्षेत्र में अग्रणी बने और इसके लिए धार्मिक, सामाजिक और सामुदायिक विकास प्राथमिकता में रहेगा।

विधायक डॉ. अग्रवाल के इस सहयोग और उत्साहवर्धन से सेन समाज के लोगों में हर्ष का वातावरण है। उन्होंने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में समाज और क्षेत्र विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।

इस अवसर पर सांसद रूपकुमारी चौधरी, महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा,भाजपा जिला अध्यक्ष एतराज साहू,जिला पंचायत उपाध्यक्ष भीखम ठाकुर, समाज के गणमान्यजन, जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में ग्राम वासी उपिस्थत रहे ।

Related Articles

Back to top button