रायपुर । सोशल मीडिया पर उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव के परिवार के निजी कार्यक्रम का खर्च लोक निर्माण विभाग द्वारा वहन किए जाने के दावे को विभाग ने सिरे से खारिज कर दिया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह समाचार पूर्णतः गलत, तथ्यहीन और भ्रामक है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि विभाग का किसी भी निजी आयोजन से कोई संबंध नहीं है, और ऐसे किसी कार्यक्रम का भुगतान विभागीय खाते से नहीं हुआ है।
आरटीआई में भी नहीं मिला कोई निजी भुगतान का उल्लेख
विभाग ने बताया कि आरटीआई आवेदन के तहत मांगी गई जानकारी में केवल सरकारी कार्यक्रमों से संबंधित भुगतान का विवरण दिया गया था। कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, बेमेतरा संभाग के डी.के. चंदेल ने बताया कि सोशल मीडिया में जो बिल वायरल किए जा रहे हैं, उनका आरटीआई में कोई उल्लेख नहीं है, और वे विभागीय रिकॉर्ड से मेल नहीं खाते।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जिस 9 अगस्त 2024 के कथित निजी कार्यक्रम का जिक्र किया गया है, ऐसा कोई भुगतान लोक निर्माण विभाग द्वारा नहीं किया गया।
विभागीय रिकॉर्ड में केवल शासकीय कार्यक्रमों का उल्लेख
डी.के. चंदेल ने बताया कि विभाग द्वारा किए गए सभी भुगतान मुख्यमंत्री या मंत्रियों के शासकीय कार्यक्रमों, सरकारी समारोहों, भूमिपूजन, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, राज्योत्सव और जनजाति गौरव दिवस जैसे आयोजनों के लिए किए गए हैं।
इनमें प्रमुख भुगतान इस प्रकार हैं –
19 से 21 दिसंबर 2024: नवागढ़ में मुख्यमंत्री के तीन दिवसीय कार्यक्रम हेतु ₹1.76 करोड़
25 जनवरी 2024: जूनी सरोवर (बेमेतरा) में मुख्यमंत्री कार्यक्रम हेतु ₹71.16 लाख
4 जुलाई 2024: अंधियारखोर में मंत्री कार्यक्रम हेतु ₹17.99 लाख
24 फरवरी 2024: बेमेतरा मंडी परिसर में विकसित भारत कार्यक्रम हेतु ₹11.88 लाख
14 जनवरी 2025: संबलपुर में मंत्री कार्यक्रम हेतु ₹10.11 लाख
अन्य सरकारी कार्यक्रमों जैसे तिरंगा यात्रा, वाचनालय लोकार्पण, न्यायालयीन परिसर उद्घाटन, भूमिपूजन, प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक और राज्योत्सव कार्यक्रमों में कुल ₹33.29 लाख का भुगतान किया गया। सभी भुगतानों से संबंधित माप पुस्तिका, भुगतान आदेश, बिल व फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी का रिकॉर्ड कार्यालय में सुरक्षित है।
निजी कार्यक्रमों से विभाग का कोई संबंध नहीं
विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि सेवानिवृत्त कार्यपालन अभियंता निर्मल सिंह ठाकुर ने केवल उपरोक्त शासकीय कार्यक्रमों के भुगतान आदेश पारित किए थे। वर्तमान कार्यपालन अभियंता डी.के. चंदेल द्वारा सभी भुगतानों की पुष्टि नियमानुसार की गई।
भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
लोक निर्माण विभाग ने चेतावनी दी है कि उप मुख्यमंत्री या विभाग के नाम से झूठी जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अपुष्ट सूचनाओं पर विश्वास न करें और किसी भी संदेह की स्थिति में विभागीय कार्यालय से आधिकारिक पुष्टि करें।



