
रायपुर । हाल ही में उजागर हुए न्यूड स्ट्रेंजर पार्टी जैसे अश्लील आयोजनों को लेकर NSUI ने आज रायपुर में जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन ने आबकारी विभाग कार्यालय का घेराव कर हाइपर क्लब का स्थायी लाइसेंस तत्काल रद्द करने की मांग की।
प्रदेश सचिव कुणाल दूबे और जिला उपाध्यक्ष तारिक अनवर खान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि हाइपर क्लब में गोलीकांड, देर रात शराब परोसना, नाबालिगों की एंट्री, अश्लील आयोजन और धार्मिक गीतों पर आपत्तिजनक गतिविधियों जैसी गंभीर घटनाएं लगातार होती रही हैं।
NSUI ने बताया कि पूर्व में भी संगठन के विरोध के बाद क्लब का वन-डे लाइसेंस 25 दिनों के लिए रद्द किया गया था, लेकिन इसके बावजूद आबकारी विभाग ने स्थायी लाइसेंस जारी कर दिया। संगठन ने इसे विभाग की लापरवाही और मिलीभगत करार दिया।
प्रदर्शनकारियों ने क्लब संचालकों पर कड़ी कार्रवाई और संबंधित अधिकारियों की भूमिका की जांच की मांग की। साथ ही कहा कि रायपुर जैसे सांस्कृतिक शहर में अश्लील आयोजनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए और निगरानी तंत्र को और सख्त किया जाए।
इस मौके पर जिला महासचिव संस्कार पांडेय, प्रदेश सचिव मोनू तिवारी, वि:सा महासचिव तनिष्क मिश्रा, कपिल डांडे समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।