अपराध / हादसाछत्तीसगढ़
Trending

SP ने 6 पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच

दुर्ग। जिला दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SP) विजय अग्रवाल ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से कार्रवाई करते हुए जिले के छह पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का स्थानांतरण कर उन्हें रक्षित केंद्र, दुर्ग में पदस्थ किया है। आदेश 26 अगस्त 2025 को जारी किया गया, जिसके तहत सभी को तत्काल प्रभाव से नए कार्यस्थल का प्रभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।स्थानांतरण सूची में शामिल हैं—
प्रहारक हेमंत चंद्राकर (बैच 1501) – रानीतिराई से
आरक्षक तारकेश्वर विश्वकर्मा (बैच 1811) – पाटन से
आरक्षक लुनकरण साहू (बैच 536) – पद्मनाभपुर से
आरक्षक रविशंकर मस्काम (बैच 454) – पुलगांव से
आरक्षक टिकेश्वर यादव (बैच 556) – भिलाई नगर से
आरक्षक गोवर्धन सिंह (बैच 901) – धमधा से

आदेश में सभी को पूर्व पदस्थापना स्थल से दस्तावेज़ एवं जिम्मेदारियां सौंपकर रक्षित केंद्र में तुरंत कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

साथ ही संबंधित थाना प्रभारी व केंद्र के अधिकारियों को सुनिश्चित करने को कहा गया है कि यह प्रक्रिया समय पर और सुचारू रूप से पूरी हो।

SP ने बताया कि इस प्रशासनिक पुनर्विन्यास का उद्देश्य जिले में पुलिसिंग को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाना है। नियमित स्थानांतरण और उचित प्रभार व्यवस्था से पुलिस कार्यों में मजबूती और अनुशासन सुनिश्चित किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button