छत्तीसगढ़
Trending

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आरंग में नए केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को दी मंजूरी


रायपुर। केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिले के आरंग में एक नए केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की है।

इस निर्णय से प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि यह विद्यालय प्रदेश के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आरंग में स्थापित होने वाला यह विद्यालय न केवल स्थानीय विद्यार्थियों के लिए वरदान सिद्ध होगा, बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों के बच्चों को भी शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने, विद्यालयों की आधारभूत संरचना को मजबूत करने और विद्यार्थियों को समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्यरत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार के समन्वित प्रयासों से छत्तीसगढ़ में शिक्षा का नया युग प्रारंभ हो रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस विद्यालय की स्थापना से आरंग क्षेत्र में न केवल शैक्षणिक वातावरण में सुधार होगा, बल्कि बच्चों में नई चेतना और प्रेरणा भी जागृत होगी।

इस निर्णय से छत्तीसगढ़ में केंद्रीय विद्यालयों का विस्तार और शिक्षा के गुणवत्तापूर्ण ढाँचे को मजबूती मिलेगी। नए विद्यालय की स्थापना से प्रदेश के सैकड़ों विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्रणाली का लाभ प्राप्त होगा, जिससे राज्य के मानव संसाधन विकास को भी नई दिशा मिलेगी।

Related Articles

Back to top button