अपराध / हादसा
Trending

जंगली सुअर का शिकार, 7 आरोपी गिरफ्तार…

धमतरी । धमतरी वनमंडल अंतर्गत उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र में वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जंगली सुअर के शिकार में संलिप्त सात लोगों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई वनगश्ती दल को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर की गई।

पकड़े गए आरोपी
ग्राम मूलगांव निवासी चित्रसेन भागवत कंवर (33 वर्ष), घांसीराम गोंड़, इन्दुराम गोंड़, कृष्णकुमार गोंड़, ओमप्रकाश गोंड़, परमानंद कंवर और रामकुमार नेताम को शिकार कर मांस पकाते और बिक्री की तैयारी करते हुए मौके पर गिरफ्तार किया गया। टीम ने घटनास्थल से चाकू, कुल्हाड़ी, पैसूल और अन्य उपकरण भी जब्त किए हैं।

वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई
सभी आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम, 1972 की प्रासंगिक धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर वन अपराध प्रकरण तैयार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय प्रथम श्रेणी व्यवहार न्यायालय कुरूद में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल धमतरी भेजा गया।

DFO ने टीम को दी बधाई
जिला वनमंडलाधिकारी जाधव श्रीकृष्णा ने पूरी टीम को सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि वन्यप्राणियों के संरक्षण और वन अपराधों की रोकथाम में विभाग की तत्परता प्रशंसनीय है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि यदि किसी को वन्यप्राणी अपराध की जानकारी मिले तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और उपयोगी जानकारी देने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

कार्रवाई में शामिल टीम
यह कार्रवाई संयुक्त वनमंडलाधिकारी मनोज विश्वकर्मा के निर्देशन में की गई। टीम में परिक्षेत्र अधिकारी पंचराम साहू, प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल रेणुका कुरेटी, उपवनक्षेत्रपाल मुकुंदराव वाहने, वनरक्षक चुरामन लाल पटेल और वन चौकीदार भुनेश्वर ध्रुव शामिल थे।

Related Articles

Back to top button