अपराध / हादसाछत्तीसगढ़
Trending

रायपुर: दो लाख का ड्रग जब्त, चार युवक गिरफ्तार

रायपुर। गंज पुलिस ने बीती रात चार युवकों को 27 ग्राम से अधिक ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार देवेन्द्र नगर ओवर ब्रिज के नीचे रात करीब 11 बजे 4 युवक संदिग्ध हालात में किया कार में सवार थे।

इनके नाम हर्ष आहूजा, अनिल आहूजा, मोनू विश्नोई और दीप धनेरिया बताया गया है। पेट्रोलिंग दल ने इनसे पूछताछ और कार की छानबीन में इनके पास से एमडीएम‌ए जैसा नशीला ड्रग मिला।

इसका वजन करीब 27.58 ग्राम था। और कीमत 2 लाख रूपए बताई गई है।पुलिस ने सभी को नारकोटिक्स एक्ट की धारा 21 सी, 29 के तहत गिरफ्तार किया।

इनसे ड्रग, कार 85300 रूप‌ए नगद जब्त किया है। पुलिस इनके यह ड्रग देने वाले और आगे खरीदने वाले लोगों के संबंध में पूछताछ कर रही है। इसमें एक बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है।

इधर पुरानी बस्ती पुलिस ने महाराजबंद तालाब के पास एक युवती रिया साहू को 80 नग नशीले टैबलेट नाइट्रोजेपाम 10 के साथ गिरफ्तार किया है ।

Related Articles

Back to top button