
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की पुलिस ने जादुई कलश के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले,चार ठगों को धर दबोचा है। आरोपियों ने जादुई कलश के नाम से लोगों दिया झांसा दिया है।
ये ठग आर.पी. ग्रुप नाम की फर्जी कंपनी बनाकर सदस्यता और प्रोसेसिंग फीस के नाम से पैसे लेते थे। साथ ही उन्हें अच्छा मुनाफा दिलाने का भी लालच दिया था जिसके कारण लोग झांसे में आ गए।
आरोपियों के पास से 1 करोड़ 94 लाख रुपये बरामद हुए हैं। रकम के और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। जशपुर, सरगुजा, कोरबा, रायगढ़ और बिलासपुर जिले के ग्रामीणों से ठगी हुई है।
मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं दो फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजेंद कुमार दिव्य, तुरेंद्र कुमार दिव्य, प्रकाश चन्द धृतलहरे, उपेन्द्र कुमार सारथी है।