
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम खोलझर से बुल्लूटोला जाने वाले मार्ग पुलिया पर लबालब पानी भर गया है।
गौरतलब है कि, इस पुल का एक खतरनाक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि, स्कूली छात्र और ग्रामीण उफनते पानी में पुल पार करते नजर आए हैं। यह वीडियो तीन दिनपुराना बताया जा रहा है।
जान जोखिम में डालकर पार करते हैं पुल
दरअसल, बारिश में पुल के ऊपर पानी लबालब भर जाता है। जिससे स्कूली छात्रों और ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कई बार पुल बनने की मांग की है, पर कुछ फायदा नहीं हुआ। सभी ग्रामीण जान जोखिम में डालकर बरसात में पुल पार करते हैं।
भारी बारिश से पुलिया पर चढ़ा पानी
वहीं जशपुर जिले में हो रही बारिश के कारण नदी- नाले उफान पर है। यहां का नगर पंचायत कोतबा का भालुखार टिपकडाँड़ टापू में तब्दील हो गया है। जिसके कारण यहां के 30 परिवारों से अधिक परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन बाधित हो गया है।