
रायपुर । पिछले 28 दिनों से नियमितीकरण समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे एनएचएम कर्मचारियों पर सरकार ने सख्ती दिखा दी है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएमएचओ को पत्र जारी कर हड़ताली कर्मचारियों को 16 सितंबर तक ड्यूटी जॉइन करने का आदेश दिया है।
निर्देश में साफ कहा गया है कि तय तारीख तक काम पर नहीं लौटने वाले कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर नई भर्ती शुरू की जाएगी।
नई भर्ती की तैयारी
सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि हड़ताल पर अड़े कर्मचारियों की जगह तुरंत नई भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी। यानी अब लंबे समय से विरोध कर रहे कर्मचारियों की नौकरी पर सीधा संकट मंडरा रहा है।
28वें दिन भी जारी आंदोलन
हड़ताल के 28वें दिन भी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। प्रदेश के 33 जिलों में कर्मचारियों ने इच्छा मृत्यु की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन तैयार किया है। आने वाले दिनों में राजधानी रायपुर में बड़ी रैली कर राज्यपाल को यह ज्ञापन सौंपा जाएगा।
मंत्री के बयान से नाराज़गी
जहाँ स्वास्थ्य मंत्री ने कर्मचारियों की पांच मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया है, वहीं कर्मचारी लिखित गारंटी पर अड़े हैं। इस बीच पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल के नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करने वाले बयान से कर्मचारियों में गहरी नाराज़गी देखी जा रही है।