छत्तीसगढ़
Trending

5000 नए शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

रायपुर । छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार ने 5000 शिक्षकों की नई भर्ती को मंजूरी दे दी है।

स्कूल शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग से अनुमति मिलने के बाद इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। पहले चरण में 4708 पदों पर भर्ती की जाएगी। विभाग के अवर सचिव ने इस संबंध में डीपीआई को पत्र भेजा है।

व्यापम आयोजित करेगा परीक्षा
आदेश जारी होने के बाद अब छत्तीसगढ़ व्यापम (Vyapam) को परीक्षा आयोजन के लिए पत्र लिखा जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने परीक्षा के ड्राफ्ट को पहले ही मंजूरी दे दी है। आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे और व्यापम जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा करेगा।

तीन साल बाद शिक्षकों की नई भर्ती
राज्य में लगभग तीन साल बाद शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है। पिछली सरकार ने 14 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी, लेकिन केवल लगभग 10 हजार पद ही भरे जा सके थे।

अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में नई सरकार ने पहले चरण में 5000 शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की है, जबकि कुल 30 हजार शिक्षकों की भर्ती चरणबद्ध तरीके से की जाएगी।

तीन श्रेणियों में होगी भर्ती
स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार इस भर्ती में व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षक — तीनों श्रेणियों के पद शामिल होंगे। विभाग ने इनकी श्रेणीवार संख्या का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है।

पिछली गलतियों से सबक
2021–2023 की भर्ती प्रक्रिया में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के चलते कई बीएड धारक शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करनी पड़ी थीं। इस बार विभाग ने कहा है कि भर्ती मापदंड को व्यवहारिक और पारदर्शी बनाया जाएगा, ताकि पिछली बार जैसी कानूनी अड़चनें न आएं।

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप कदम
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुशासन तिहार के दौरान धमतरी में शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी। उसी वादे को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने अब पहले चरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार का मौका मिलेगा।

Related Articles

Back to top button