छत्तीसगढ़
Trending

बीजापुर व्यापारी संगठन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

यातायात अव्यवस्था बाईपास और जिला अस्पताल की बदहाली पर जताई गहरी चिंता

बीजापुर। जिले में बढ़ती यातायात समस्या और जिला अस्पताल की चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर व्यापारिक समुदाय गंभीर रूप से चिंतित है। इसी क्रम में बीजापुर व्यापारी संघ द्वारा कलेक्टर को दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपे गए, जिनमें त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है। दोनों ही ज्ञापनों पर कलेक्टर कार्यालय द्वारा प्राप्ति अंकित कर संबंधित शाखा को अग्रेषित कर दिया गया है।

बाईपास सड़क निर्माण में वर्षों की देरी पर सवाल

पहले ज्ञापन में व्यापारियों ने बीजापुर–भोपालपट्टनम मार्ग पर बढ़ते भारी वाहनों के दबाव से बिगड़ती यातायात प्रणाली का मुद्दा उठाया। ज्ञापन में बताया गया कि मुख्य सड़क पर लगातार जाम की समस्या बनी रहती है, जिसके कारण आम लोगों और व्यापारियों दोनों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है।

व्यापारी संघ ने कहा कि नए बाईपास सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग आठ वर्ष पहले ही पूरी हो चुकी है, बावजूद इसके आज तक सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ। इस देरी को प्रशासनिक लापरवाही बताते हुए व्यापारियों ने कलेक्टर से मांग की कि संबंधित विभाग को निर्देशित कर तुरंत कार्य प्रारंभ कराया जाए, जिससे बीजापुर से भोपालपट्टनम तक सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।

जिला अस्पताल की सेवाएँ ‘गंभीर स्थिति’ में—व्यापारी संघ ने की तत्काल सुधार की मांग

दूसरे ज्ञापन में जिला अस्पताल बीजापुर की जर्जर हो चुकी स्वास्थ्य सेवाओं पर कड़ी चिंता व्यक्त की गई। व्यापारियों ने बताया कि अस्पताल में ब्लड जांच, एक्स-रे, पैथोलॉजी सहित कई महत्वपूर्ण सेवाएँ बंद पड़ी हैं, जिससे मरीजों को भारी आर्थिक और मानसिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख है कि तकनीशियन व ऑपरेटर की कमी, मशीनों के रखरखाव में लापरवाही और दवाइयों की अनुपलब्धता के कारण मरीजों को निजी लैब और क्लीनिकों पर निर्भर होना पड़ रहा है। व्यापारी संघ ने इसे “जनहित से जुड़ी गंभीर समस्या” बताते हुए कहा कि यदि 7 दिनों के भीतर सेवाओं को बहाल नहीं किया गया, तो वे मजबूरन आंदोलन करने पर विवश होंगे।

प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद

व्यापारी संघ के अध्यक्ष ईश्वर सोनी और सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि दोनों मुद्दे सीधे जनता के दैनिक जीवन से जुड़े हैं, इसलिए प्रशासन को जल्द कदम उठाना चाहिए।
कलेक्टर कार्यालय ने दोनों ज्ञापनों पर “प्राप्ति” अंकित कर संबंधित शाखाओं को अग्रेषित कर दिया है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इन समस्याओं के समाधान के लिए कितनी शीघ्रता दिखाता है।

व्यापारी संघ ने आशा जताई है कि जिला प्रशासन जनहित को ध्यान में रखते हुए ठोस और सकारात्मक कदम उठाएगा, ताकि जिले की यातायात व्यवस्था सुधरे और अस्पताल सेवाएँ फिर से सामान्य हो सकें।

Related Articles

Back to top button