खल्लारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 41 पौवा अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार

महासमुंद। थाना खल्लारी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 41 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया, जिसकी कुल मात्रा 7380 एमएल (प्रत्येक 180 एमएल) और अनुमानित कीमत करीब 3690 रुपये आंकी गई है।
जानकारी के अनुसार, 23 अगस्त की शाम खल्लारी पुलिस टीम अवैध शराब रेड कार्यवाही पर कोमा, झारा और बोहारडीह क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी।
इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बोहारडीह मार्ग पर एक युवक बड़ी मात्रा में शराब बिक्री के लिए लेकर बैठा है। सूचना पर थाना प्रभारी के निर्देशन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा।
पकड़े गए आरोपी की पहचान विक्की कनरा (23 वर्ष), निवासी वार्ड नं. 08 कर्रापारा, बागबाहरा के रूप में हुई है। तलाशी में उसके पास रखे सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर से शराब की खेप बरामद की गई।
आरोपी शराब रखने और बिक्री के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस ने मौके पर ही देहाती नालसी तैयार कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। जप्तशुदा शराब को सीलबंद कर आगे की विवेचना की जा रही है।