पिथौरा पुलिस की कार्रवाई: 12 लीटर महुआ शराब और स्कूटी के साथ बुजुर्ग गिरफ्तार

पिथौरा। थाना पिथौरा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 65 वर्षीय बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है। आरोपी घनश्याम साण्डे, निवासी ग्राम सेवैया खुर्द के कब्जे से 12 लीटर हाथ भट्ठी से निर्मित महुआ शराब और एक बिना नंबर की स्कूटी जब्त की गई है। जब्त सामान की कुल कीमत लगभग 22,400 रुपये आंकी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, 24 अगस्त को ग्राम अमलीडीह के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा है।
सूचना पर प्रधान आरक्षक रथीलाल भोई के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां ग्रामीणों ने आरोपी को पहले ही पकड़ रखा था।
तलाशी में आरोपी की बिना नंबर की नीली रंग की मेस्ट्रो स्कूटी (चेसिस नं. MBLJF33AAF4M13071) की डिक्की से सफेद रंग के प्लास्टिक झोले में रखी दो प्लास्टिक झिल्ली (5-5 लीटर) और दो पानी की बोतल (कुल 2 लीटर) से 12 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। आरोपी शराब रखने और बिक्री के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
मौके पर देहाती नालसी तैयार कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया और धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।