
सरायपाली। सरायपाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ग्राम टीपा के जंगल से 20 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान छवरा यादव पिता रामभरोस यादव (57 वर्ष), निवासी टीपा थाना सरायपाली के रूप में हुई है।
पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु रखे है। मौके पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ा गया।
उसके कब्जे से दो प्लास्टिक जरीकेन, प्रत्येक में 10-10 लीटर शराब (कुल 20 लीटर, अनुमानित कीमत ₹4000) बरामद की गई।
बरामदगी पंचनामा गवाहों की मौजूदगी में तैयार किया गया। आरोपी से शराब रखने संबंधी कागजात मांगे गए, लेकिन प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर शराब को सीलबंद जब्त किया गया। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाना सरायपाली लाया गया।
पुलिस का कहना है कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।