
रायपुर। आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अंतर्राज्यीय सप्लायरों व स्थानीय नेटवर्क के गठजोड़ को समाप्त करने के निर्देश दिये गये थे।
इसी कड़ी में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कबीरनगर क्षेत्रांतर्गत हीरापुर स्थित वेदांत वाटिका के पास 01 व्यक्ति अपने हेरोईन(चिट्टा) रखा है तथा बिक्री की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कबीर नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया
पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू निवासी हीरापुर रायपुर का होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके पास हेरोईन(चिट्टा) रखा होना पाया गया।
हेरोईन(चिट्टा) के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू द्वारा बताया गया कि पंजाब प्रांत का तस्कर उसे माल खपाने हेतु देता है जिसे वह यहां अपने डिस्ट्रीब्युटर विजय मोटवानी, भूषण शर्मा को देता था तथा वे लोग अन्य लोगों को देते थे।
जिस पर मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू से विजय मोटवानी तथा अन्य लोगो के संबंध में पूछताछ कर उन्हें चिन्हांकित कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आरोपी मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू सहित उनके स्थानों पर एक साथ रेड कार्यवाही करने हेतु विशेष टीम का गठन किया गया।