पटेवा : गौठान और चारागाह से सौर सिस्टम चोरी, सरपंच ने दर्ज कराई रिपोर्ट

महासमुंद। थाना पटेवा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिरको के आश्रित ग्राम दर्रीपाली से अज्ञात चोरों ने गौठान और चारागाह में लगे सौर पंप सिस्टम के महत्वपूर्ण उपकरणों की चोरी कर ली है। ग्राम पंचायत चिरको के सरपंच ने थाना पटेवा में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2020 में गौठान और चारागाह में 5-5 HP क्षमता के सौर पंप लगाए गए थे। 1 अगस्त से 10 अगस्त 2025 के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने गौठान के दोनों कंट्रोलर, चारागाह के सौर प्लेट का सपोर्ट एंगल तथा पुरानी DC केबल चोरी कर ली। चोरी गए उपकरणों की अनुमानित कीमत लगभग 10,000 रुपये बताई गई है।
सरपंच ने बताया कि चोरी की जानकारी मिलने पर आसपास खोजबीन की गई, लेकिन सामान का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद 16 सितंबर 2025 को थाना पटेवा में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई।
जांच के बाद पुलिस ने धारा 303(2) BNS के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। साथ ही मामले की सूचना क्रेडा विभाग को भी दी जाएगी ताकि सौर पंप को पुनः संचालित किया जा सके।पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है।