
सरायपाली। थाना सरायपाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसदा के पास सड़क दुर्घटना में एक अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 अगस्त की सुबह करीब 2 से 3 बजे के बीच एक अज्ञात वाहन चालक ने तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए लगभग 25 वर्षीय अज्ञात युवक को ठोकर मार दी। हादसे में युवक का सिर कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना सरायपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के BMO डॉ. कुनाल नायक ने थाना सरायपाली में अस्पताली मेमो प्रस्तुत कर दी। इसके आधार पर पुलिस ने मर्ग क्रमांक 68/25 कायम कर पंचनामा कार्यवाही की।
युवक की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
मर्ग की सूचना एसडीएम सरायपाली को भी भेजी गई है। पुलिस मृतक की पहचान और वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है।