अपराध / हादसाछत्तीसगढ़
Trending

अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा है। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल से पेट्रोलिंग एवं समंस-वारंट तामिल के दौरान आरक्षक क्रमांक 907, 733 और 469 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सोनासिल्ली से दुरूगपाली रोड किनारे सांता कुमार नायक शराब बिक्री कर रहा है।

सूचना पर गवाह चुमेश्वर चौधरी और टीकम भोई के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही वहां शराब पीने वाले लोग भाग निकले।

मौके पर एक व्यक्ति सफेद प्लास्टिक बोरी में देशी प्लेन शराब लिए मिला, जिसने अपना नाम सांता कुमार नायक पिता छेदीलाल नायक (50 वर्ष), निवासी बस स्टैंड झलप, थाना पटेवा, जिला महासमुंद बताया।

पुलिस ने आरोपी को नोटिस दिया, लेकिन वह शराब रखने और बेचने के संबंध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। मौके पर बोरी से 10 पौवा देशी प्लेन शराब (कुल 1 लीटर 800 एमएल, कीमत लगभग 800 रुपये) बरामद की गई। आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

मामला जमानतीय होने से सक्षम जमानतदार प्रस्तुत करने पर आरोपी को मुचलका पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर देहाती नालसी तैयार कर थाने में पृथक से अपराध दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button