
सांकरा। थाना सांकरा क्षेत्र के ग्राम तिलंजनपुर में घरेलू विवाद के चलते एक गंभीर घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार जधुरस चौहान (65 वर्ष) खेती-किसानी का कार्य करते हैं।
बीती रात लगभग 8 बजे उनका बेटा शिवलाल शराब के नशे में घर आया और रोज़ाना की तरह विवाद करने लगा।
परिजनों के समझाने पर शिवलाल गाली-गलौज पर उतारू हो गया और पिता को जान से मारने की धमकी देने लगा। इसी दौरान उसने दाहिने हाथ में पहने स्टील के कड़े से पिता के सिर पर वार कर दिया।
हमले से जधुरस चौहान के सिर से खून बहने लगा और उन्हें गंभीर चोटें आईं।
घटना को उनकी पत्नी बोधनी बाई ने देखा। मामले की सूचना गांव के कोटवार नीलमणी गाडा को भी दी गई है। पीड़ित ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।