OTT पर आ रही है वो ‘बैड गर्ल’, जिसके टीजर को देख हाई कोर्ट की चढ़ गई थीं त्योरियां

तमिल फिल्म ‘बैड गर्ल’ इससे पहले जुलाई महीने में चर्चा में आई थी। तब राइटर-डायरेक्टर वर्षा भरत की इस फिल्म पर खूब बवाल मचा था। वेत्रिमारन और अनुराग कश्यप के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म के टीजर को ‘अश्लील और आपत्तिजनक’ माना गया।
मामला अदालत पहुंचा तो मद्रास हाई कोर्ट ने यूट्यूब से टीजर को हटाने के आदेश दिए थे। हालांकि, फिल्म इसके बाद 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। अब यह फिल्म अगले महीने नवंबर में OTT पर रिलीज हो रही है।
जुलाई में मद्रास हाई कोर्ट ने माना था कि ‘बैड गर्ल’ का टीजर ‘अश्लील और आपत्तिजनक’ है। जस्टिस पी. धनबल ने तब अपने आदेश में कहा था कि इस फिल्म की सामग्री में बच्चों के शोषण और उन्हें ‘सेक्सुअल’ अंदाज में दिखाया गया है। यह किशोर बच्चों के दिमाग पर गलत असर डाल सकती है।
‘बैड गर्ल’ OTT रिलीज डेट: कब और कहां देखें
‘बैड गर्ल’ की ओटीटी रिलीज को लेकर घोषणा हो गई है। खास बात यह है मूल रूप से तमिल में बनी इस फिल्म को ओटीटी पर हिंदी के साथ ही तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ डब वर्जन में भी देखा जा सकेगा।
OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar ने डिजिटल स्ट्रीमिंग की तारीख की घोषणा करते हुए X पर लिखा है, ‘कुछ कहानियां इतनी ‘बुरी’ होती हैं कि उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। ‘बैड गर्ल’ 4 नवंबर से सिर्फ जियो हॉटस्टार पर।



